Close

    Central Approval for New 881 Houses

    केंद्र ने दी 881 नए आवासों को मंजूरी

    दीवाली पर उत्तराखंड को बड़ा तोहफा — पीएम आवास योजना 2.0 के तहत 16 नगर निकायों के लिए

    दिवाली पर उत्तराखंड को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। पीएम आवास योजना 2.0 के तहत केंद्र ने उत्तराखंड को 881 नए आवासों की मंजूरी दी है। ये 16 नगर निकायों के गरीबों के आवास का सपना पूरा करेंगे।

    बुधवार को सचिव आवासन एवं शहरी कार्यमंत्रालय की अध्यक्षता में केंद्रीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति (सीएसएसएमसी) की बैठक हुई। बैठक में 16 निकायों के 881 आवासों को मंजूरी मिली। ये सभी लाभार्थी आधारभूत निर्माण घटक यानी बीएलसी श्रेणी के हैं। पीएम आवास योजना के तहत प्रति आवास 2.75 लाख रुपये लाभार्थी को मिलेंगे।

    अधिकारीयों ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत प्रदेश में पीएम आवास योजना 2.0 के आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। यदि आपके पास 45 वर्ग मीटर जमीन है या टूटा आवास है तो लाभार्थी नए आवास निर्माण के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा — केवल नाम, आधार नंबर, भूमि स्वामित्व एवं संपत्ति विवरण आवेदन में भरना होगा।

     

    pmy881pmy1