Man Ki Bat
पीएम ने ‘मन की बात’ में कीर्तिनगर के वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम की तारीफ
श्रीनगर (उत्तराखंड), 4 अगस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में उत्तराखंड के कीर्तिनगर नगर पंचायत द्वारा संचालित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कीर्तिनगर जैसे छोटे शहर में भी वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर जिस तरह से वैज्ञानिक तरीके अपनाए गए हैं, वह देश के अन्य नगर निकायों के लिए प्रेरणा हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी नेगी ने इस पर प्रसन्नता जताते हुए बताया कि वहां सॉलिड वेस्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट संचालित किया जा रहा है। नगर में डोर-टू-डोर कलेक्शन, कूड़े की छंटाई, रिसाइक्लिंग और वैज्ञानिक निस्तारण की पूरी व्यवस्था है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कीर्तिनगर का नाम ‘मन की बात’ में लिया जाना पूरे नगर के लिए गर्व की बात है और यह कार्य को और बेहतर ढंग से करने के लिए उत्साहवर्धन करेगा।
हिमालयी क्षेत्रों में बढ़ते अपशिष्ट संकट के बीच, कीर्तिनगर की यह पहल एक दृढ़, टिकाऊ और अनुकरणीय मॉडल के रूप में सामने आई है।

